कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां संदिग्ध अवस्था में गर्भवती महिला की मौत के बाद ससुराल वालों ने श्मशान घाट में ढोल बजाने वाले से पोस्टमार्टम करवाकर नवजात को निलवाया और चोरी चुपके अंतिम संस्कार कर दिया। पूरा मामला 17 सितंबर का है। इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई है। वहीं मामले में एसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

देश के लिए कुर्बानी देने वालों को भूल रही युवा पीढ़ी: ग्वालियर में राज्यपाल ने जताई चिंता, बोले- क्रिकेटर और हीरो-हीरोइन को तो युवा जानते हैं, लेकिन क्रांतिकारियों को भूलते जा रहे

दरअसल, राधा बाई लोधी की जबलपुर के थाना पनागर में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। लेकिन 17 सितंबर को राधा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। राधा गर्भवती थी। ससुराल वालों ने श्मशान घाट में ही एक शख्स से नवविवाहिता का पोस्टमार्टम कराया। जिसका वीडियो अब सामने आय़ा है। VIDEO में साफ दिख रहा है कि शख्स ने ब्लेड से महिला के पेट को चीरकर मृत शिशु को निकालता है। इसके बाद परिजन संदिग्ध तरीके से मृत महिला सहित शिशु का अंतिम संस्कार कर देते हैं।

मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया ‘बकरी’: कांग्रेस से PM फेस के सवाल पर खड़गे बोले- ईद पर बचेंगे तो मोहर्रम का जश्न मनाएंगे

ढोल बजाने वाले से करवाया पोस्टमार्टम

बताया जा रहा है कि जो शख्स महिला के पेट को चीरकर शिशु को निकाला वह ढोल बजाने का काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद ससुराल वालों पर सवाल उठ रहे हैं।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को बताया पनौती: बोले- हमारे यहां जो पनौती होते थे, वो BJP में जा चुके हैं, इसीलिए ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस का बना मेयर

मायके वालों ने एसपी से की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से इसकी शिकायत की। वहीं एसपी बहुगुणा ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मप्र में सौहार्द की मिसाल: मुसलमानों ने सजाई हिंदू युवक की अर्थी, कंधा देकर ‘राम नाम’ बोलते घाट तक ले गए, पूरे रीति रिवाज किया अंतिम संस्कार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus