बिन्देश पात्रा,नारायणपुर. बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए महिला नक्सलियों ने आखिरकार हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया है. इसके तहत ही आज कुछ महिलाओं ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिया है. पुलिस के सामने सरेन्डर के दौरान ये महिला नक्सली अपने दुधमुहें भूखे बच्चों की भूख मिटाने के लिए उन्हें दूध पिलाती भी नजर आई. मां बच्चे के बीच इस दृश्य को देख वहां उपस्थित लोगों भी भावुक हो उठे. इस दृश्य के देखने के बाद कोई भी यह नहीं कह सकता था कि जो हाथ दुधमुहें बच्चे को गोद में लेकर दूध पिला रहे है, उन्हीं हाथों ने न जाने कितनी बार हिसंक घटनाओं को अंजाम दिया होगा.
मामला नारायणपुर का है. जहां आज 5 महिला नक्सलियों सहित 23 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक और आईटीबीपी के अधिकारियों के सामने आत्मसमपर्ण किया है. जब इन आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. उसी दौरान दो महिला नक्सली दुधमुहें बच्चें को गोद में लेकर दूध पिलाती दिखी. तब दूध पीने वाले बच्चों को तो यह भी नहीं पता था कि उनकी मां पुलिस की गिरफ्त में है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेंगा. उनकी मां के द्वारा किये गये अपराध की सजा इन मासूम बच्चों को भी भुगतनी पड़ेगी.
बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले ये सभी नक्सली नारायणपुर के कुकड़ाझोर थानांतर्गत आने वाले 4 गांव के रहने वाले है. जिन्होंने नक्सलियों की गलत नीतियों से तंग आकर आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vsXrRiYEn1E[/embedyt]