रायपुर. आईटीएसपीएल कंपनी के भगोड़े दो महाठगों से पूछताछ करने कई राज्यों की पुलिस रायपुर पहुंची हुई है. कई राज्यों की इन पुलिस अधिकारियों ने बारी-बारी कड़ाई से पूछताछ की. आपको बता दें कि विगत दिनों ही कंपनी के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की विस्तृत तस्दीक कर रही है. देश की नामचीन बड़ी कंपनियों के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड (सीएसआर मद) के नाम पर देश के छह राज्यों में सौ करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में ओडिशा की आईटी साल्यूशन कंपनी के फरार दो डायरेक्टरों को रायपुर पुलिस ने कोलकाता और ओडिशा से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आईटीएसपीएल कंपनी के ओडिशा, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत छत्तीसगढ़ में 8 सौ ट्रेनिंग सेंटर संचालित थे. इस कंपनी ने रायपुर की स्केलिंग टैग कंपनी से बेरोजगारों को ट्रेनिंग दिलाने का अनुबंध कर सवा नौ करोड़ की धोखाधड़ी की थी. कंपनी के डायरेक्टर बसंत कुमार वर्मा की शिकायत पर पुलिस कंपनी के ऑल इंडिया स्टेट कोआर्डिनेटर योगेंद्र बारीक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.