रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटे के भीतर तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान आने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रयापुर सहित सरगुजा और बिलासपुर संभाग में गरज के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है.
मौसम विज्ञानी उमेश पाण्डेय ने बताया कि साऊथ में एक चक्रवाती बना हुआ है. एक द्रोणिका सिक्किम से लेकर नार्थ ओडिशा और ईस्ट बिहार व झारखण्ड तक गई है. 48 घंटों की भीतर राज्य भर में बारिश की आशंका बनी हुई है.