CNG car : भारत में एक मध्यवर्गीय कार मालिक के लिए गाड़ी का माइलेज काफी मायने रखता है. पेट्रोल और डिजल की कीमत में उछाल आने पर आम आदमी के बजट पर गहरा असर पड़ता है. इस लिए इन दिनो भारतीय बाजार में CNG (सीएनजी) वाहन काफी लोकप्रिय हुए हैं. फॉसिल फ्यूल के मुकाबले CNG ज्यादा किफायती है. CNG के साथ लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में रेंज की चिंता और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण फिलहाल ev लोगों की पहली पसंद नहीं बन पाई है. यही वजह है कि CNG से चलने वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है.
अगर आप इस दिवाली CNG कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से कदम नहीं बढ़ा पा रहे हैं, तो यहां हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली टॉप 5 CNG कार के बारे में बता रहे हैं. जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. वैसे CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी, Hyundai और टाटा की कई गाड़ियां हैं. आइए जानते हैं कि 5 से 8 लाख के बजट में कौन-कौन सी बेहतरीन माइलेज वाली CNG कारें खरीदी जा सकती है ?
Maruti Suzuki Celerio
CNG कार सेगमेंट में Maruti Suzuki India का बोलबाला है. कंपनी का सबसे पॉपुलर मॉडल Maruti Celerio इसमें टॉप पर है. नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होने के साथ-साथ सीएनजी कार भी है. ये एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है. सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.25 से 7 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Santro CNG
यह हुंडई की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार (cng car) है. यह गड़ी भी 30.48 km/kg का माइलेज देती है. इसमें 1.1 लीटर का इंजन दिया गया है, जो cng के साथ 60hp और 85.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दो वेरिएंट Magna और Sportz में आती है. इसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से 6.38 लाख रुपये तक है.
Tata Tiago iCNG
Tata Tiago iCNG (टाटा टियोगो आईसीएनजी) टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती CNG वाहन है. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 86 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर चलने पर, कार का पावर 73 PS और टॉर्क आउटपुट 95 Nm तक कम हो जाता है. Tata Tiago iCNG 26.49 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है. यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसे चार वैरिएंट्स में पेश किया जाता है. टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख से शुरू होती है जो 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Hyundai Aura CNG
ह्यूंडाई मोटर की CNG कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura (ऑरा) भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे किफायती सीएनजी कारों में से एक है. इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 83 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. CNG मोड पर चलने पर इसमें, पावर उत्पादन 68 bhp और टॉर्क 95 Nm तक कम हो जाता है. Hyundai Aura CNG दो वैरिएंट्स में पेश की जाती है. वैरिएंट S की कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि SX वैरिएंट की कीमत 8.57 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Suzuki Swift CNG) पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट भी CNG वैरिएंट में उपलब्ध है. मारुति स्विफ्ट सीएनजी VXI की कीमत 7.77 लाख रुपये है. वहीं, मारुति स्विफ्ट ZXI CNG की कीमत 8.45 लाख रुपये है. स्विफ्ट सीएनजी वैरिएंट की पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले 96,000 रुपये ज्यादा है. मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर का के-सीरीज डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन फिट है. कंपनी का दावा है कि कार एक किलोग्राम CNG में 30.90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.