लखनऊ. सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर सीबीआई से पूछताछ के दौरान अपने बचाव में कहा है कि वह घटना वाले दिन उन्नाव में ही नहीं था. सेंगर का कहना है कि घटना वाले दिन वह कानपुर में किसी की बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए गए हुए थे. कुलदीप सेंगर उन्नाव की बांगरमऊ सीट से भाजपा के विधायक है.

सेंगर को आज उन्नाव लेकर जाएगी सीबीआई की टीम

सामूहिक दुष्कर्म तथा पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में कोर्ट से 28 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा मिलने के बाद अब सीबीआई भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर आज उन्नाव जाएगी. उन्नाव में आज सीबीआई की टीम सेंगर का इस प्रकरण के गवाहों का आमना-सामना कराएगी और उनसे पूछताछ करेगी.

शुक्रवार को लखनऊ से हुई थी सेंगर की गिरफ्तारी

इसके पहले घटना की जांच हाथ में आते ही सीबीआई ने शुक्रवार को तड़के 4.30 बजे कुलदीप सेंगर को लखनऊ के उनके पुश्तैनी घर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए जाने के बाद सेंगर से सीबीआई ने करीब 5 घंटे पूछताछ की. सीबीआई ने सेंगर को शनिवार की शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी विधायक को 7 दिन की हिरासत में सीबीआई को सौंप दिया गया है.

वारदात वाले दिन था बर्थडे पार्टी में

वही शुरूआती पूछताछ के सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप सेंगर ने दावा किया है कि पीड़िता जिस दिन अपने साथ गैंगरेप होने का आरोप लगा रही है, मतलब 4 जून 2017 को, उस दिन घटना के वक्त वह कानपुर में थे. कुलदीप सेंगर का दावा है कि उस दिन घटना के वक्त वह कानपुर में किसी परिचित की बर्थडे पार्टी में शरीक होने गए हुए थे. कुलदीप सेंगर ने तो यहां तक दावा किया कि उनके मोबाइल की लोकेशन निकाली जा सकती है. साथ ही उनके साथ जो ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी थे, उनकी लोकेशन से भी इस बात की पुष्टि हो सकती है. कुलदीप सेंगर ने कहा है कि सीबीआई उस बर्थडे पार्टी की फुटेज भी मंगा कर चेक कर सकती है कि वह उस वक्त कहां थे.

आरोपी महिला ने भी किया कानपुर में होने का दावा

इस बीच शनिवार को हिरासत में ली गई आरोपी महिला शशि सिंह ने भी पूछताछ के दौरान सीबीआई को बताया कि घटना वाले दिन वह अपने पति के साथ कानपुर में थी. उसने भी दावा किया कि उसके और उसके पति की मोबाइल लोकेशन की जांच कर उसके दावे की पुष्टि की जा सकती है. सीबीआई ने शनिवार की देर शाम शशि सिंह को हिरासत में लिया था और लंबी पूछताछ के बाद रविवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शशि सिंह ही वह महिला है, जो उसे घटना वाले दिन आरोपी विधायक के पास लेकर गई थी.