रामेश्वर मरकाम. धमतरी. कुत्ते और मुर्गी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है. एक पालतू कुत्ते ने मुर्गी को नोंच दिया. मुर्गी मालिक इससे इतना आग बबूला हो गया कि उसने कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर मारा और कुत्ते की जान ही ले लिया. अब पालतू कुत्ते के मर जाने की वाकया जब कुत्ते के मालिक को पता चला तो वह भी इस कदर बौखला गया कि इस बार कुत्ते के मालिक ने मुर्गी के मालिक पर ही हमला बोल दिया.
कुत्ते के मालिक और मुर्गी के मालिक के बीच जमकर लड़ाई हो गया. कुत्ते के मालिक ने मुर्गी के मालिक की जमकर पिटाई कर दी. मुर्गी के मालिक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोनी गांव की है. घायल मुर्गी मालिक का नाम कोमल निषाद है.
वहीँ कुत्ते के मालिक का नाम संतराम बताया जा रहा है. दोनों पक्षों ने फ़िलहाल मामले को पुलिस थाना तक नहीं ले जाने में सहमति जताई है. गांव के कुछ मुखियों ने दोनों पक्षों को आगे इस तरह मामूली बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा नहीं करने चेतावनी दी है.