हाकिम नासिर, महासमुंद. अपने कारनामें को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे महासमुंद परिवहन विभाग में एक बार फिर अधिकारी-कर्मचारियों की सुस्तगर्दी सामने आई है. बीते 15 दिनों से विभाग में सर्वर फेल होने के कारण वाहनों का रजिस्ट्रेशन सहित कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोग विभाग के चक्कर लगा-लगाकर परेशान है. लेकिन उन्हें कोई सार्थक जवाब देने वाले जिम्मेदार भी नहीं.

आपको बता दें कि विभाग के सर्वर फेल होने के कारण लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण जैसे सभी काम प्रभावित है. बीते 15 दिनों से विभाग के सर्वर बैठने की जानकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को भी पता है इसके वावजूद कोई भी इसे ठीक कराने में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे. बल्कि विभाग के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे लोगों को गोलमोल जवाब भी दे रहे हैं.

परेशान लोगों का कहना है कि विभाग का कोई भी काम बिना दलालों के नहीं होता. सर्वर फेल होने के कारण उन्हें बार-बार विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है. यही नहीं तय सीमा में रजिस्ट्रेशन नहीं होने में विभाग अपनी गलती नहीं देखेगा, बल्कि लेट फीस के साथ पेनल्टी भी लेगा.

वहीं आरटीओ विभाग के सिनियर प्रोग्रामर विकास नये सिस्टम में सर्वर लोड करने के कारण परेशानी होने की बात कह रहे है और जल्द ही सर्वर ठीक होने की बात भी कर रहे हैं.