इन दिनों हर किसी के घर में दिवाली की साफ-सफाई चल रही है. ऐसे में कुछ चीजों को घर से निकाल फेंकना बहुत जरूरी है. क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपके घर में पड़ीं कुछ टूटी फूटी चीजें मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं. इन्हें जल्द से जल्द घर से बाहर कर देना चाहिए. Also Read – फोर्ब्स की बिलेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, लिस्ट में अडानी के नजदीक पहुंचे …

Diwali

क्रेक बर्तन हटा दें

वास्तु के मुताबिक, किचन में टूटे या फिर क्रैक बर्तन नहीं होने चाहिए. ऐसे बर्तनों का रसोई घर में होना शुभ नहीं माना जाता है. यदि आपके किचन में भी ऐसा कोई बर्तन है, तो दिवाली की सफाई के दौरान इन्हें अपने घर से बाहर निकाल दें.

बंद घड़ी हटाएं

खराब बंद पड़ी घड़ी को भी अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि रुकी हुई घड़ी खराब समय को दर्शाती है. घर की दीवार पर कभी भी रुकी हुई घड़ी नहीं लगाना चाहिए. दीपावली का त्यौहार नई शुरुआत का संदेश लेकर आता है, ऐसे में घर से रुकी या खराब घड़ियों को बाहर निकाल दें. Also Read – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले …

खराब बल्ब अलग करें

दिवाली रोशनी और उजाले का त्यौहार है. इसलिए खराब पड़े बल्ब को दिवाली से पहले ही बदल लें. कहा जाता है कि अगर घर के किसी भी कोने में अंधेरा हो, तो मां लक्ष्मी रुठ कर वापस चली जाती हैं. इसलिए खराब बल्बों या लाइट से जुड़ी चीजों का भी खास ध्यान रखें.

खंडित मूर्ति अलग करें

घर में खंडित और टूटी हुई मूर्तियां नहीं रखना चाहिए. ऐसी मूर्तियां घर में रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में यदि आपके घर में खंडित मूर्ति या भगवान का पोस्टर है तो उसे अलग कर दें, नहीं तो मां लक्ष्मी रुठ जाएंगी.