रायपुर. राजधानी के सुंदर नगर स्थित होम सोसाइटी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. युवक की शिनाख्त प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है. जो की सुंदरनगर नगर ओम सोसाइटी में एक मकान में किराए पर रहता था.मृतक के साथ उसका चचेरा भाई भी रहता था.
प्रारंभिक पूछताछ में चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि रात के कुछ लोग आए थे जिन्होंने उन दोनों को बंधक बनाया और बाद में जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके भाई की मौत हो चुकी है.
पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची मौजूद है. टीम द्वारा फिंगर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है.