शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. एक बार फिर जवान द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हालाकि अब तक जवान द्वारा की गई खुदकुशी के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है.
मामला बिलासपुर के सकरी स्थित बटालियन का है. जहां सीआरपीएफ के एसआई पुष्पेंद्र सिंह ने खुद को गोली मार ली. गोली मारने के बाद एसआई की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारियों भी मौके पर पहुंच गये है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हांलाकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिकार जवान ने खुद को गोली क्यों मारी है. वही जवाना द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस कारणों की तलाश में जुट गई है.