सुशील सलाम,कांकेर. जिले के कोरर थानार्तागत ग्राम रानवाही के पास बारातियों से भरा पिकप वाहन संतुलन बिगड़ने से पलट गई. दुर्घटना में 29 लोग घायल हो गए. जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वाहन में 30 लोग सवार थे.
घायल मरीजों के मुताबिक घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है. केसकाल क्षेत्र के ग्राम हरवेल से बारात तुवेगुहान में गए हुए थे. वहा से वापसी के दौरान पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
वही डॉक्टर आर.सी.ठाकुर के अनुसार सभी घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 29 घायलों में से 6 मरीजों का बॉन फेक्चर होने की संभावना डांक्टर ने जताई है.