हरिओम श्रीवास,मस्तूरी. एक छात्रा का शव घर के एक कमरे में फांसी पर लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार की है. जहां 14 वर्षीय छात्रा प्रियंका जोशी का शव उसके ही घर के एक कमरे में दुपट्टे के लटका मिला. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर परिजनों ने इस घटना की जानकारी मल्हार पुलिस चौकी को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतिका के परिजनों का कहना है कि बीती रात प्रियंका खाना खाने के बाद वह सोने चली गई और सुबह उसका शव कमरे में दुपट्टे के लटका मिला.
पुलिस के अनुसार प्रियंका ने इसी साल कक्षा नौवीं की परीक्षा दी है, लेकिन अब तक उसका रिजेल्ट नहीं आया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि प्रियंका रोज की तरह बीती रात भी खाना खाने के बाद सोने चली गई थी. लेकिन उसके बाद उसका शव आज सुबह फांसी पर लटका हुआ मिला.
मामले में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेंगी. हालांकि अब तक अत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.