रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बस्ट का अनावरण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें न्यौता दिया है. इस मुलाकात के दौरान विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से जल्द छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने के लिए सहमति दी गई है. हालांकि अभी उनके दौरे की अंतिम तारीख फिलहाल तय नहीं है. मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के विधायकों को भी संबोधित करने का आग्रह राष्ट्रपति से किया है, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है.
इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से ट्वीट कर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के साथ राष्ट्रपति की तस्वीर साझा की गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तारीख तय करने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से इसकी जानकारी छत्तीसगढ विधानसभा को भेज दी जाएगी.