समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश का ‘मोगली’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, बड़वानी जिले के ग्राम पिछौड़ी का रहने वाला कन्हैया अवासिया चड्डी पहनकर कॉलेज जाता है। कन्हैया की मां ने बताया कि उसे बचपन से कपड़ा पहनना पसंद नहीं है। कन्हैया वर्तमान में पीजी कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है। इतना ही नहीं वह हमेशा फर्स्ट डिवीजन से पास भी होता है।
कन्हैया की मां ललिता बाई ने बताया कि वह बचपन से ही कपड़ों से चिड़ता है। वह सिर्फ चड्डी पहनकर घुमा करता था। कन्हैया को बचपन में ग्राम कोठड़ा के स्कूल में दाखिल किया, ताकि वह कपड़े पहनने लगे, लेकिन उसने नहीं पहने। ऐसे ही उसने प्राथमिक के बाद मिडिल और फिर हायर सेकेंडरी भी पास कर ली। अब वह कॉलेज जाता है, लेकिन आदत में सिर्फ छोटा सा बदलाव हुआ है। कन्हैया अब चड्डी के साथ शरीर को टॉवेल से ढंककर कॉलेज जाता है।
कन्हैया की मां कहना है कि बचपन में कई बार कपड़े पहनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने कपड़े फाड़ देता था। कई बार शिक्षकों द्वारा भी कोशिश की गई, लेकिन जब भी उसे कपड़े पहनाते है वह किसी से बात नहीं करता था और गुस्सा हो जाता था। वहीं कन्हैया के बारे में यह भी कहना है कि उसका दिमाग बहुत तेज है। गांव के लोग मोबाइल या टीवी में छोटी-मोटी दिक्कतों को ठीक कराने के लिए भी उसके पास लेकर आते हैं।
गांव के नपा अध्यक्ष ने बताया कि कन्हैया को कपड़े पहनना ठीक नहीं लगता। वह जहां भी जाता है इसी हाल में जाता है। कॉलेज से घर पहुंचते ही टॉवेल फेंक देता है और चड्डी में घूमते रहता है। कन्हैया की पढ़ाई को लेकर उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा है और अर्थशास्त्र की कोचिंग करना चाहता है। कन्हैया के शिक्षकों ने बताया कि शुरू से ही उसकी आदत ऐसी ही है, उसे कॉलेज में कोई फोर्स नहीं करता है। वह समय पर कॉलेज आता है और चला जाता है।
वहीं कन्हैया के परिवार के सदस्य दिलीप अवासिया ने बताया कि बचपन से ही कन्हैया और मोगली कपड़े नहीं पहनते और ऐसे ही हर जगह आता जाता है। उसका दिमाग पढ़ाई में बहुत तेज है। वहीं गांव में अगर शादी भी हो तो कन्हैया बगैर कपड़े पहने चड्डी में ही जाता आता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक