रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाम्पा नगर के इस व्यापारी ने अपने घर में ही बारूदों का ढेर भर रखा था. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने चाम्पा नगर के व्यापारी सौरभ खुल्लर के घर छापेमार कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने व्यापारी के घर से 10 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त कर लिया है.
क्राइम ब्रांच के छापेमार कार्रवाई की ऐन वक्त भनक लगते ही व्यापारी सौरभ खुल्लर फरार हो गया है. क्राइम ब्रांच मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में रखे इन पटाखों से कभी भी व्यापारी के घर और आसपास क्षेत्र में विस्फोट के बाद भीषण तबाही हो सकती थी.