रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में मरीज किस तरह से अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं, इसकी एक बानगी दिखी कल.. जब मरीज को घंटों इलाज नहीं मिला और जब परिजनों ने डॉक्टर से बात करनी चाही, तब डॉक्टर ने मरीज़ के परिजनों के साथ जमकर बदसलूकी की.
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से बूढ़ापारा के रहने वाले शिवशंकर दुबे मेकाहारा के रिनल आईसीयू वार्ड में एडमिट हैं. सोमवार को उनकी हालत क्रिटिकल हो गई थी, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने उनका चेकअप करना और उन्हें देखना जरूरी नहीं समझा. शाम 7 बजे तक कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया. तब परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. जब बाद में ड्यूटी डॉक्टर आया, तो परिजनों ने देरी से आने की शिकायत की, जिस पर डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और मरीज की बहन को धक्का देकर गिरा दिया.
इसके बाद मरीज के बेटे और डॉक्टर के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज के बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इधर मारपीट की घटना का पता चलते ही सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर जमा हो गए और मरीज के बेटे और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही दूसरे मरीजों का भी इलाज बंद कर दिया. इसके कारण मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. जूडा ने चेतावनी दी है कि अगर आज शाम तक मारपीट करने वाले परिजन गिरफ्तार नहीं किए जाते, तो वे हड़ताल करेंगे.
इधर एएसपी शहर, सीएसपी और अस्पताल अधीक्षक डॉ विवेक चौधरी ने मामले को संभालने की कोशिश की और जांच का आश्वासन दिया है. मौदहापारा पुलिस ने डॉक्टरों का बयान दर्ज किया है. वहीं परिजनों ने भी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है.