रायपुर. शहर के विभिन्न स्थानों पर जलजनित बीमारियों और पीलिया आदि की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत शहर में संचालित हो रही बर्फ के कारखानों एवं पानी की बोतलों के संस्थानों में आज नगर निगम ने दबिश दी. इस दौरान जिन संस्थानों में साफ सफाई का पूर्ण अभाव व भारी गंदगी पाई गई, उन कारखानों और संस्थानों को सील कर दिया गया है साथ ही कुछ संस्थानों पर निगम ने जुर्माने की भी कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई के दौरान निगम ने भारी गंदगी मिलने पर गुजरात बर्फ कारखाना, गंगाजल वाटर सप्लाई, रिमझिम आईसक्रीम कारखाना को ताला लगाकर सील कर दिया. इसके अलावा सुपर आईसक्रीम कारखाने पर 8000, जिया, प्लाजा आईसक्रीम पर 5-5 हजार रू. का जुर्माना भी लगाया गया. निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद बर्फ कारखानों एवं पानी बोतलों के संस्थानों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में गंदे पानी और उससे बन रही खाने-पीने की चीजों के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. कई लोगों की तो इसके चलते जान भी जा चुकी है. जिसके बाद अब निगम अमला हरकत में आया है और इसी का नतीजा है कि आज नगर निगम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई कारखानों और संस्थानों को सील कर दिया है साथ ही कुछ के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है.