प्रतीक चौहान. रायपुर. रोजाना भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सैकड़ों यात्री ऐसे होंगे जिनके मोबाइल (Mobile) चोरी होते है, या गिर जाते है. लेकिन इन्हीं में से एक ऐसा खुश किस्मत यात्री है, जिन्हें आरपीएफ (RPF) ने फोन खोजकर लौटाया. Also Read: Kitchen Tips : बिना भिगोए भी बन सकते हैं छोले, Follow करें ये टिप्स …

 दरअसरल दुर्ग-विशाखापट्नम पैसेंजर (Durg-Vishakhapatnam Passenger) में रायपुर से टिटलागढ़ यात्रा कर रहे यात्री निर्मल शर्मा ट्रेन के गेट के पास फोन में बात कर रहे थे. फोन लाखोली स्टेशन के पास ही पहुंचने वाली थी कि कही झाड़ियों में फोन गिर गया. जिसकी सूचना यात्री ने रेलवे स्टेशन में मौजूद आरपीएफ स्टॉफ को दी. यात्री के मुताबिक फोन की कीमत करीब 42 हजार रूपए थी.

यात्री की शिकायत पर चौकी प्रभारी तरुणा साहू और लखोली कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल एस के कुर्रे और कॉन्स्टेबल अजीत कुमार सिंह ने लखोली के होम सिग्नल पर जाकर सर्च किए वहां पर ट्रैक के पास झाड़ियों में फोन प्राप्त हुआ. जिसके बाद ये फोन यात्री को सकुशल लौटाया गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-