रायपुर. राज्य ओपन स्कूल ने 19 अप्रैल को होने वाली अंग्रेजी के पर्चे को निरस्त करने की घोषणा कर दी है. दरअसल बीते कल सोमवार को ओपन स्कूल के 10वीं का एक्जाम था. इस एक्जाम में दंतेवाड़ा के कुआँकोंडा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी पेपर के दौरान 12वीं कक्षा के अंग्रेजी पर्चे बाँट दिए थे. चूँकि 12वीं के अंग्रेजी पर्चे राज्यभर में 19 अप्रैल को होना निर्धारित था.
मीडिया में ओपन स्कूल के पर्चा लीक का खुलासा होते ही राज्य ओपन स्कूल ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया है. राज्य ओपन स्कूल ने इसे कुआँकोंडा स्कूल के द्वारा गंभीर रूप से लापरवाही माना है. साथ ही 12वीं के अंग्रेजी पेपर की गोपनीयता भंग होना स्वीकार करते हुए दो अहम निर्णय लिए हैं. पर्चा लीक मामला सामने आने के बाद राज्यभर के 275 परीक्षा केन्द्रों में 12वीं के पर्चे अब 19 अप्रैल को नहीं होगा.
इस पेपर के लिए फ़िलहाल ओपन स्कूल ने आगामी तारीख की घोषणा नहीं की है. साथ ही राज्य ओपन स्कूल ने कुआँकोंडा स्कूल की 10वीं की अंग्रेजी पेपर भी निरस्त कर दिया है. जिसकी परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी. 12वीं के अंग्रेजी पर्चे की तारीख भी ओपन स्कूल ने जल्द घोषणा करने की बात कही है.