रायपुर. उन्नाव और कठुआ बलात्कार कांड की निंदा करते हुए युवक कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेसियों ने उत्तरप्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के पुतले को फांसी पर लटकाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है साथ ही कानून में कड़े बदलाव किए जाने की मांग भी युवक कांग्रेसियों ने की है. जिससे भविष्य इस तरह के घटनाओं की पुनावृत्ति न हो सके.
इसके पहले युवा कांग्रेस रायपुर की मासिक बैठक कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई. जिसका नेतृत्व आकाशदीप शर्मा द्वारा किया गया. इसमे युवा कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में भूमिका किस प्रकार रहेगी, उस पर चर्चा की गई साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा शीर्ष नेतृत्व से सीधे जुड़ने ‘शक्ति’ की जानकारी दे, 50 युवा कांग्रेसियों को उनके वोटर पहचान पत्र द्वारा जोड़ा गया.
बैठक में राष्ट्रीय सचिव संदीप वाल्मीकि, प्रदेश महासचिव असरफ हुसैन, मिलिंद गौतम, प्रदेश सचिव विपिन मिश्रा, शॉप्निल मिश्रा, अनीश निजामी, जीसान खान, गोविंद रेगें, कमलेश कनवरे, कन्हैया माहवार, श्रीकांत बनसोडे, टोकेश नवाज खान, आस मोहमद और राजा भट्टर प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.