निशा मसीह,रायगढ़. जिला पुलिस बल ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राजिय डकैत गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस डकैत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही इनके पास से करीब 35 लाख रूपये का माल बरामद किया है. इस माल में सोने चांदी के जेवरत भी शामिल है.
बात दे कि रायगढ़ में 15 जनवरी को संजय ज्वैलर्स में डकैतो द्वारा एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से ही इन डकैतों की तलाश में रायगढ़ पुलिस जुटी हुई थी. इसमें पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 डकैतों का गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से 35 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये है. इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधिकारी द्वारा एक प्रेसवार्ता के दौरान किया गया.
बहरहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और जगहों की कई डकैतियों का खुलासा हो सकता है.