लखनऊ. एक बार फिर रिश्तो को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पिता ने अपनी सगी बेटी को ही अपने दोस्तो के हवस की प्यास बुझाने के लिये सौप दिया. जिसके साथ पिता सहित उसके दोस्तो ने गैंग रेप किया. इतना ही नहीं इस पिता पर पहले भी अपनी ही बेटी की आबरू लूटने का आरोप है.
यह सनसनीखेज मामला लखनऊ के सीतापुर में देखने को मिला है. मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को लड़की के 50 वर्षीय पिता ने उसे अपने एक दोस्त मान सिंह के साथ एक अन्य दोस्त 40 वर्षीय मेराज के घर पहुंचने को कहा. जहां पिता सहित तीनों ने मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप किया और उसे वही पर बंधक बना लिया. इस बीच जैसे तैसे कर लड़की 18 घंटे की कैद के बाद भागने में कामयाब रही. इन तीनों के चंगुल से छूटन के बाद लड़की सीधे पुलिस के पास पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताया.
जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मेराज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पीड़िता के पिता और मान सिंह अभी भी फरार हैं. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम को लगा दिया गया है.
सीतापुर एसपी सुरेशराव ए. कुलकर्णी ने बताया कि पीड़िता की शादी 16 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही पति से विवाद के बाद वह घर वापस आ गई थी. नवंबर 2017 में भी उसके पिता पर पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया गया था. उसे इसी साल फरवरी में जमानत मिली थी. पिड़िता का एक 14 साल का बेटा भी है.