दीपक वर्मा. अभनपुर. गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरा शहर में एक आरोपी युवक के द्वारा एमएमएस बनाकर लाखों रुपए की फिरौती माँगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया है. पीड़िता के परिजन मामले की जानकारी देने गोबरा नवापारा थाना पहुँचे थे. थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर का कहना है कि पीड़िता के परिजन थाने जरुर आये थे मगर एफआईआर दर्ज नहीं कराये हैं.

टीआई मथुरा सिंह ने आगे बताया कि उन्हें फिरौती मांगे जाने की जानकारी नहीं है. इधर इस मामले में यह जानकारी भी सामने आ रही है कि नाबालिग युवती के मोबाइल में पहले से ही खुद का अश्लील फोटो और वीडियो था. आरोपी युवक नाबालिग युवती का परिचित है. परिचित युवक ने नाबालिग युवती के मोबाइल हाथ लगते ही सभी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिया था.

बाद में युवक नाबालिग के परिजनों को कॉल कर अश्लील वीडियो व्हाट्सएप में वायरल करने के नाम पर धमकी देने लगा है. साथ ही जानकारी मिली है कि आरोपी युवक के द्वारा 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही है. लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने जब इस मामले को लेकर गोबरा नवापारा थाने के अधिकारियों से बातचीत की तो पहले तो जमकर गोलमाल जवाब देते रहे. बाद में यह स्वीकार किया गया कि इस तरह की शिकायत मिली है मगर पीड़िता के परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है. पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर संदेहास्पद जवाब मिलना समझ से परे है. साथ ही कई सवाल को जन्म देता है ?