स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 का पहला शतक लग चुका है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने की शुरुआत क्रिस गेल ने ही की है, मोहाली में आज किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सनराइजर्स के सामने 194 रन का बड़ा टारगेट रखा है, तो उसमें क्रिस गेल का बड़ा रोल है, क्रिस गेल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और सनराइजर्स जैसी मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने शतकीय पारी खेल दी।
जब गेल ने लगा दिया शतक
किंग्स इेलेवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस आज शुरुआत से ही संभल कर खेल रहे थे, उनकी बल्लेबाजी देखकर ही ऐसा लग रहा था मानो आज कुछ और ही सोच कर बल्लेबाजी कर रहे हैं, और फिर वही हुआ, जो सनराइजर्स के गेंदबाज बिल्कुल भी नहीं चाहते रहे होंगे, क्रिस गेल ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। सनराइजर्स के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, और आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार शतक जड़ दिया, जो आईपीलए सीजन-11 का पहला शतक है, क्रिस गेल ने 63 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे, गेल आखिर तक नाबाद रहे, जिसमें चौका तो 1 ही लगाया, लेकिन सिक्सर 11 उड़ाए। क्रिस गेल 165.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की,
आईपीएल में गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल टी-20 के स्टार माने जाते हैं, बड़े-बड़े स्कोर कर चुके हैं, क्रिस गेल ने इस शतक के साथ ही आईपीएल में अपने 6 शतक पूरे कर लिए हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल में साल 2011 में 2 शतक लगाए थे, फिर इसके बाद साल 2012 में शतक, तो वहीं साल 2013 में 1 शतक लगाया। फिर साल 2015 में शतक जमाया, और अब साल 2018 में फिर से शतकीय पारी खेल दी है।
ऑक्शन में जब फ्रेंचाईजी नहीं दिखा रहे थे इंट्रेस्ट
आईपीएल के इस सीजन के लिए जब आक्शन हो रहे थे, तो पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने क्रिस गेल को रिलीज कर दिया था। इससे पहले क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से खेलते थे, लेकिन जब सीजन-11 के लिए ऑक्शन शुरू हुए तो गेल को पहले राउंड के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर दूसरे राउंड के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने वेस्टइंडीज के इस तूफानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया, शुरुआती मुकाबले में गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, लेकिन पिछले मैच से जैसे ही क्रिस गेल को मौका दिया गया, ,सीजन के अपने पहले ही मैच में गेल ने अर्धशतक लगाया, मोहाली में ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में क्रिस गेल ने 63 रन की पारी खेली थी। और फिर आईपीएल सीजन-11 के अपने इस दूसरे मैच में ही शतक ठोक दिया, जो विरोधी गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी ही हैं क्योंकि अगर गेल अपने लय में रहे, तो फिर उन्हें लंबे-लंबे सिक्सर लगाने से कोई नहीं रोक सकता।
।