रायपुर। अभी कठुआ और उन्नाव रेपकांड की आग ठंडी भी नहीं हुई है कि प्रदेश से भी बच्चियों से रेप की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां कवर्धा में मासूम के साथ बलात्कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. तो अब वहीं राजधानी रायपुर से भी एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है.
रायपुर में विधानसभा रोड पर स्थित कैंपियन स्कूल में पढ़ने वाली 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश हुई है. बच्ची के पैरेंट्स ने विधानसभा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन अपने साथ हुई इस घटना से बच्ची सदमे में है.
बताया जा रहा है कि जब बच्ची स्कूल से घर लौटी, तब उसकी मां को उसके कपड़ों पर खून के धब्बे दिखाई दिए. तब बच्ची ने अपने साथ गलत होने की जानकारी दी और बताया कि उसके अंडर गारमेंट्स को आरोपी ने फेंक दिया है. बदहवास माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और स्कूल में पूछताछ की. हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने से भी पुलिस के हाथ फिलहाल कुछ हाथ नहीं लगा है. इधर हमेशा की तरह जैसा कि हर मामले में होता है, स्कूल प्रबंधन खुद को बचाने में लगा है और कह रहा है कि उसके स्कूल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. बता दें कि बच्ची पहली क्लास में पढ़ती है.
बच्ची का पहला दिन था स्कूल में
पीड़ित बच्ची का दाखिला कैंपियन स्कूल में पहली क्लास में कराया गया था और अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर माता-पिता ने उसे पहले दिन स्कूल भेजा था. लेकिन माता-पिता को नहीं पता था कि जिस शुभ दिन वे बच्ची को स्कूल भेज रहे है, वही उसके लिए अशुभ साबित होगा और स्कूल जाने के पहले दिन उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश होगी.
वहीं इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.