गुजरात हाई कोर्ट ने आज फरवरी 2002 में हुए नरोदा पाटिया हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी माया कोडनानी को बरी कर दिया है वहीं दूसरे आरोपी बाबू बजरंगी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. माया कोडनानी को स्पेशल कोर्ट ने साल 2012 में 28 साल की सजा सुनाई थी और अब उच्च अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है. इस मामले में 32 दोषियों में से आज गुजरात हाईकोर्ट ने माया कोडनानी सहित 17 लोगों को बरी कर दिया. वहीं 12 की सजा को हाईकोर्ट ने बरकरार रखी है. इस मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है.

माया कोडनानी राज्य की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं, नरोदा पाटिया हत्याकांड मामले में उनपर एक भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप था. अब जब कोडनानी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है

कौन हैं माया कोडनानी


माया कोडनानी 2002 में बीजेपी की विधायक थीं. वह तीन बार विधायक रह चुकी हैं और बाद में गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बनीं. 2002 के नरोदा पाटिया केस में मुख्या आरोपी रहीं जिन्हें आज हाईकोर्ट ने बरी कर दिया.