प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ समूह उग्र हो गए और राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में से तिरंगे को फाड़ दिया. द्विपक्षीय और चोगम वार्ता के लिए लंदन आए प्रधानमंत्री मोदी ने जब ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे से मुलाकात की तब भी वहां विरोध प्रदर्शन जारी था. इसके बाद तत्काल प्रभाव से भारत ने विरोध जताया. ब्रिटिश अधिकारियों ने इस मामले में माफी मांगी और झंडे को बदल दिया है.
बता दें कि पार्लियामेंट स्क्वायर और 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पीएम मोदी के विरोध में करीब 500 से अधिक लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सिख फेडरेशन यूके के खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे.