रायपुर। कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए यहां बच्चियों और महिलाओं को बेहद असुरक्षित बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर दिन 7 महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार होता है और सरकार महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने में नाकाम साबित हुई है.
वहीं कवर्धा में 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में छाया वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बेहद खराब है.
कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने कहा कि वन मंत्री महेश गागड़ा के सहयोगी प्रकाश मलिक पर दुष्कर्म का आरोप है. इसके खिलाफ भोपालपट्टनम में मामला दर्ज है, लेकिन मंत्री का करीबी होने के नाते अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.