रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच एक बार फिट गुटबाजी दिखी है. दरअसल एससी-एसटी के मुद्दे पर बुलाई गई कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के पहले विवाद इस कदर बढ़ा की नेताओं ने ऐनवक्त पर प्रेस कांफ्रेंस ही रद्द कर दिया. खबर है कि प्रेस कांफ्रेंस के मीडिया विभाग के चेयरमेन शैलेष नितिन त्रिवेदी और कांग्रेस के कार्य़कारी अध्यक्ष डाॅ.शिव डहरिया के बीच नोकझोंक हुई है, जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस लेने पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. शिव डहरिया, रामदयाल उइके और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सोरी कांग्रेस भवन से वापस लौट गए.

हालांकि कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने किसी भी तरह की नोकझोंक की खबरों से इंकार किया है. हालांकि इधर कांग्रेसी सूत्र बताते हैं कि एक दिन पहले ही मीडिया विभाग के चेयरमेन ने डाॅ.शिव डहरिया, रामदयाल उइके और शिशुपाल सोरी की प्रेस कांफ्रेंस की सूचना मीडिया को दी थी. यह कांफ्रेंस शुक्रवार को दोपहर 12.30 सुनिश्चित किया गया था, लेकिन बिना पूर्व सूचना के राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस ले ली. बताया जाता है कि यही विवाद की वजह है.

इधर कार्यकारी अध्यक्षों के अलावा आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष की नाराजगी दूर करने की कोशिश में शैलेष नितिन त्रिवेदी लगे रहे, बावजूद इसके गुस्साए नेता बिना पीसी लिए कांग्रेस भवन से वापस लौट गए. इधर डाॅ. शिव डहरिया ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि शैलेष नितिन त्रिवेदी कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन हैं. एससी-एसटी जैसे तमाम मुद्दों पर अब वही प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. हम लोग वापस लौट गए हैं. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं लेंगे.

इधर मीडिया विभाग के चेयरमेन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि- कांग्रेस के दोनों कार्यकारी अध्यक्षों को गलतफहमी हुई है. मेरी वजह से अगर नेता नाराज हुए हैं, तो मैं माफी मांगता हूं. शैलेष नितिन त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने की वजह से मीडिया से भी माफी मांगी है.