रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, पारा 42 डिग्री के करीब है और लोग घर से बाहर तक निकलने में हिचकिचा रहे हैं. लेकिन ऐसी गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने के लिए तपती दोपहरी में चौक-चौराहों पर तैनात रहते हैं. ये ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभा सकें, इसके लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इन्हें छतरी बांटी.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने 18 अप्रैल को छतरी का वितरण अक्षय तृतीया के अवसर पर किया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना अपनी सेहत की परवाह करते हुए दिनरात यातायात का संचालन करते हैं. इसलिए उन्हें हमने छतरी बांटी है. उन्होंने कहा कि शहर में पानी की कमी भी है और पीलिया का प्रकोप भी फैला हुआ है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सेहत बेहद महत्वपूर्ण है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने रायपुर शहर के विभन्न चौक जैसे स्टेशन, फाफाडीह, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाड़ी चौक आदि प्रमुख चौराहों पर छाता वितरण किया. छाता वितरण कार्यक्रम में विकास उपाध्याय के साथ मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रकाश रामटेके, शिव श्याम शुक्ला, डॉ. विकास पाठक, वेदप्रकाश, बसंत तिवारी, तारू मिश्रा, विकास पात्रे, पंकज, के एम पाण्डे, खितिराम तांडी, किशन गोस्वामी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.