अलंकार तिवारी अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपनी दिल की इच्छा जाहिर की है. बाबा ने कहा है कि वे खुद इस बार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इसलिए चाहते हैं कि इस बार मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा को हार का सामना करने पड़े । टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से सरगुजा को प्रतिनिधित्व मिलेगा । टीएस सिंहदेव दरअसल मुख्यमंत्री रमन सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे , जिसमें सीएम ने कहा था कि टीएस सिंहदेव उन पर भरोसा करते हैं और वे चाहते हैं कि मैं उनके कामों को बढ़ाउं .

पार्टी ने किसी को CM कैंडिडेट प्रोजेक्ट नहीं किया है

गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं . इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी नेता को मुख्यमंत्री  के तौर पर किसी चेहरे को प्रोजेक्ट नहीं किया है. ऐसे में टीएस के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं । टीएस सिंहदेव की पहचान बेहद सुलझे हुए नेता के तौर पर होती है. ऐसे में उनके हर बयान के अपने खास मायने होता है. ऐसे में साफ साफ खुद के मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहिर करना नए सियासी समीकरण गढ़ सकता है ।

सुनिए सिंहदेव ने क्या कहा-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qGh2UPZLUe4[/embedyt]