पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. प्रेमी जोड़े ने जंगल में जाकर एक-दूजे को गले लगाकर फांसी लगा ली. कई दिनों बाद बदबू के चलते शव बरामद किया जा सका है. पुलिस ने पेड़ से शव उतारकर पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुट चुकी है. शव की अब तक शिनाख्ती नहीं हो सकी है.
मामला गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत पनेड़ा की है. ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से जंगल की ओर से बदबू आ रही थी. उन्हें लग रहा था कि किसी मरे हुए जानवर से बदबू आ रही है. विगत कल गुरुवार शाम को जब एक महिला जंगल की ओर गई तो बंजारिन मंदिर के पास कुसुमलता के झाड़ के बीच युवक-युवती के लटकते शव देखकर सन्न रह गई.
महिला घर लौटी और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी. ग्रामीणों ने तत्काल इस वाकये की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है. शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव पेड़ पर ही लटका हुआ था. जिसमें कीड़े बिलबिला रहे थे.