चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. बलात्कार पीड़िता ने आज प्रेसवार्ता लेकर आपबीती सुनाई है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी सीआरपीएफ के जवान कुम्भकर्ण को पुलिस लगातार बचाने का प्रयास कर रही है. आरोपी जवान को पिछले दो महीने से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई  है. इधर जोगी कांग्रेस के नेताओं ने सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार करने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

जोगी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपी जवान की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. बलात्कार पीड़िता ने आज प्रेसवार्ता लेकर बताया कि आरोपी जवान बलौदाबाजार के धाराशिव का निवासी है जो कि वर्तमान में बालाघाट जिले के बोर गांव में आरक्षक के पद में पदस्थ है. दोनों की दोस्ती 4 साल पहले एक मित्र के माध्यम से हुई थी. जिसके बाद फोन पर मैसेज शुरू हुआ और फिर जवान ने उसे शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया.

आरोपी ने पीड़िता को पावर हाउस के सुविधा होटल में बुलाकर भी  शारीरिक संबंध बनाये. कुछ दिन बाद युवती ने कुम्भकर्ण को शादी के लिए जोर डालना शुरू की तो आरोपी जवान ने शादी करने से मना करते हुए उसे धमकाया और तो और उसने पीड़िता के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. मामले की शिकायत जेवरा चौकी में की गई पीड़िता ने सबकुछ भुलाकर एक बार फिर से कुम्भकर्ण से शादी की बात कही तब उसने बताया कि उसकी शादी किसी दूसरे स्थान पर तय हो गयी है और वह पीड़िता के साथ विवाह नही करेगा.