शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. पुलिस ने आज चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सरगना विनय मलिक समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से तीन लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है. गिरफ्त में आये ये सभी आरोपी से शहर के लोगों के नाक में दम कर रखा था. आये दिनों महिलाओं के गले से चेन छीनकर भागने की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को चेन स्नेचिंग के इस गिरोह का लंबे समय से तलाश थी.
पुलिस ने चेन स्नेचिंग गैंग से लूट का माल खरीदने वाले मैनेजर विक्की कमल, डेविड लहरे, आदित्य पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में मन्नापुरम गोल्ड के भी कर्मचारी शामिल है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के सहारे चेन स्नेचिंग गैंग के सरगना विनय मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेन स्नेचिंग के 13 मामले सामने आये हैं. आरोपी विनय मलिक अपनी बड़ी माँ के माध्यम से लूट की चेन बेचता था.