आजमगढ़. रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव में छठ पर्व पर नया कपड़ा न आने से नव विवाहिता ने घर में ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए हुए थे. लौटने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार देवारा इस्माइलपुर गांव निवासिनी अर्चना यादव (20) पुत्री रामपलट यादव की बीते 22 जून को शादी हुई थी. 15 दिन पूर्व वह ससुराल से मायके आई थी. सोमवार की सुबह परिजन छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए थे और वह घर पर ही थी. इसी दौरान उसने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन जब पूजा कर घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई.

इसे भी पढ़ें – नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत: मायके और ससुराल पक्ष अस्पताल के बाहर भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

परिजनों के अनुसार मृतका छठ पर नए कपड़े की मांग कर रही थी. जिस पर पिता ने कहा कि पैसे ले लो और जाकर कपड़े ले आओ, लेकिन वह छठ पर कपड़ा पहले से न आने से नाराज हो गई. घर के लोग छठ पूजा करने चले गए और विवाहिता घर पर ही फांसी लगा कर अपनी जान दे दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक