अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल हो गया। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारने के आरोप लगाकर जिला अस्पताल के मर्चुरी के बाहर जमकर हंगामा कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। तब जाकर मृतिका के शव का पीएम हो सका।

सनसनीखेज मामला: गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मामला आवदा थाना इलाके के वर्धा खुर्द गांव का है। भारती बंजारा की इस गांव के एक युवक से कुछ माह पहले शादी हुई थी। लेकिन शनिवार को भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि मृतिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को पहले जमकर पीटा, फिर इसके बाद उसे मार दिया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

पिटाई के दो मामलेः दोनों के वीडियो वायरल, किन्नरों ने मैहर में श्रद्धालु को जमकर पीटा, इधर खंडवा में मनचलों की युवतियों ने की चप्पलों से धुनाई

वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली और देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। तब जाकर मृतिका के शव का पीएम हो सका। परिजनों ने पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है तो वहीं ससुराल पक्ष खुद को निर्दोष बता रहा है।

MP में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री से पहले सियासत: मंत्री कमल पटेल बोले- कांग्रेस पहले खुद को जोड़ ले, कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक पार्टी छोड़ रहे

मौके पर पहुंचे एसडीओपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्‌टी, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus