क्यूबा में 59 सालों के बाद कास्त्रो परिवार ने देश की सत्ता छोड़ दी। मिगेल डियाज-केनेल ने देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. उन्हें ये पद राउल कास्त्रो के इस्तीफे के बाद मिला है. 1959 के बाद से ये पहली बार है जब राष्ट्रपति पद पर कोई कास्त्रो परिवार का शख्स नहीं होगा. मिगेल इससे पहले 5 साल तक क्यूबा के उप-राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं, उन्हें राउल कास्त्रो का करीबी माना जाता है. बता दें कि राउल कास्त्रो 2006 से इस पद पर थे । वे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद भी वे सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे.
क्यूबा मतलब कास्त्रो, नहीं बदलेगी ये पहचान !
इसलिए माना जा रहा है कि भले ही कास्त्रो परिवार सत्ता से दूर चला गया है लेकिन क्यूबा की नीतियों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. क्यूबा की क्रांति के बाद फिदेल कास्त्रो ने 1959 से 2006 तक देश का नेतृत्व किया. इसके बाद उनके भाई राउल कास्त्रो ने राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली. राउल कास्त्रो 2006 से राष्ट्रपति थे. बड़े भाई फिदेल कास्त्रो के बीमार पड़ने के बाद उन्होंने ये जम्मेदारी संभाली थी .