रायपुर. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए छत्तीसगढ़ और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि, केंद्र और छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकारें कितनी असंवेदनशील हैं उसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता पैसों की किल्लत के कारण परेशान और हलाकान है और छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह, प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार करते हुए भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक का भ्रमण कर रहे हैं.
तो वहीं दूसरी ओर पूरा देश एक बार फिर अघोषित नोट बंदी से जूझ रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी विदेश का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही विडंबना यह है कि देश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथ लिया है . उन्होंने कहा बलात्कार जैसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मौन रहते हैं और विदेशों में जाकर इवेंट आयोजित करके देश की बुराई कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी को यह समझना चाहिए कि भले ही देश में किसी भी राजनीतिक पार्टियों की आपसी कलह हो सकती है पर देश के बाहर हम सब एक हैं और सबसे प्रथम हमारे देश की गरिमा है उसके बाद हम हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश के बाहर जाकर देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और उनकी निशाने पर सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार होता है. जो की बहुत ही निंदनीय है.
चरणदास महंत ने चिंता जताते हुए कहा कि, भाजपा के 15 साल के शासन काल में छत्तीसगढ़ में विकास की स्थिति यह है कि अब केंद्र सरकार द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिलों में छत्तीसगढ़ के 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का गृह जिला व उनके सांसद पुत्र का लोकसभा क्षेत्र कवर्धा भी शामिल हो चुका है. इससे यह साफ हो जाता है कि विकास के नाम पर 15 साल से भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता को केवल ठगने का काम कर रही है और चुनाव आने पर अपने झूठे वादों व जुमलों के बल पर लोगों को प्रलोभन देकर सरकार बना ले रही है. इसके अलावा उन्होंने बैंकों को चूना लगाकर देश से फरार होने वाले विजय माल्या , नीरव मोदी को लोकर भी भाजपा पर निशाना साधा.