टीकमगढ़/मुरैना/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में डायरिया और डेंगू का कहर जारी है। टीकमगढ़ जिले में डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं मुरैना जिले में डेंगू से 6 माह के बच्चे ने दम तोड़ दिया। इधर ग्वालियर जिले में बुखार से पीड़ित हर तीसरा मरीज़ डेंगू की चपेट में है।
मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़ के ग्राम पंचायत केशवगढ़ में भंडारे में भोजन करने के बाद डायरिया फैल गया। उल्टी दस्त होने से 8 साल की बच्ची मौत हो गई। वहीं गांव में 100 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे है। जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
भोपाल में राशन वितरण में गड़बड़ी: 15 अफसर सस्पेंड, 70 में से 39 दुकानों में मिली थी अनियमितता
मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना जिले में डेंगू का कहर देखने को मिला। जहां नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद युवराज डंडौतिया के 6 माह के बच्चे को डेंगू हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
MP में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो और डंपर की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी डेंगू का कहर जारी है। GRMC की जांच रिपोर्ट में 99 सैंपल की जांच में 31 मरीज मिले है। बुखार से पीड़ित हर तीसरा मरीज डेंगू की चपेट में है। बता दें कि इस सीजन ग्वालियर में अब तक डेंगू के 345 मरीज मिले है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें