मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो और गिट्टी से भरे डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के एक साइड पर चढ़ाकर डंपर ड्राइवर फरार हो गया. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज की 4 बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या-क्या मिली सौगात ?

नूराबाद नेशनल हाईवे क्रमांक 44 के गोरैया होटल के सामने यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक ने ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह अब तक 5 लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है.

तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत ! इटारसी जंक्शन के डिस्प्ले पर चलने लगे अश्लील मैसेज, VIDEO वायरल

वहीं तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक है. सभी मृतक बित्तोली गांव के बताए गए हैं, जो ग्वालियर से लौटकर अपने गांव आ रहे थे. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. डंपर और ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.

मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय रामपत पुत्र मुरली, 45 वर्षीय देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह, 40 वर्षीय भारत पुत्र केदार सिंह, 42 वर्षीय केशव पुत्र आशाराम सिंह, 43 वर्षीय विद्याराम पुत्र रघुवर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि मौके से डंपर ड्राइवर भागने में सफल हो गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus