शिवा यादव, सुकमा। सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है.
शहीद एएसआई का नाम अनिल कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान रात में गश्त पर निकले थे. किस्टाराम थाने से करीब 5 से 6 किलोमीटर अंदर जंगल में नक्सली घात लगाकर बैठे थे, जहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. फिलहाल अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है.
इस साल लगातार नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. मार्च के महीने में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने एमपीवी ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें ये जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों से मुठभेड़ और जवानों के शहीद होने की घटना सामने आ रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी नक्सलियों ने काफी विरोध किया था और पूरे इलाके को पोस्टर्स और बैनर से पाट दिया था.