एक स्पा सेंटर (Spa Centre) जहां गंदा काम चल रहा था, वहां पुलिस ने दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां बाहर से युवतियों को बुलाकर बुलाकर सेक्स रैकेट का गंदा काम किया जाता था. पुलिस की जांच में पता चला कि ग्राहकों से 1000 रुपए लेते थे और युवतियों को 500 दिया जाता था. पूरा मामला गुजरात के सूरत का है. सूरत पुलिस ने पालें पॉइंट में स्थित त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित हैप्पी फैमिली स्पा (Happy Family Spa) में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा प्रबंधक, चार युवतियों और दो ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्पा (Spa) मालिक को वांटेड घोषित किया है. Also Read: स्टडी: अगर महिलाएं करें सेक्स की पहल, तो रुकने का नाम नहीं लेती…
जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पालें पॉइंट के पास त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स में स्थित हैप्पी फैमिली स्पा (Happy Family Spa) में मसाज की आइ सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, पुलिस ने डमी ग्राहक के जरिए सेक्स रैकेट की पुष्टि करने के बाद स्पा में छापेमारी करके मैनेजर देवेंद्रनाथ दास, चार युवतियों और दो ग्राहकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से दो हजार पर नकद जब्त किया है. पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि स्पा का मालिक सोहेल अब्दुल मंडल है. वह बाहर से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाता है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से शहर के वेसू, पार्ले पॉइंट समेत इलाकों में चल रहे स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों से चल रहा था. सलांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई इलाकों में स्पा बंद करवा चुकी है. वहीं कुछ इलाकों में अभी भी चोरी छीपे स्पा में सेक्स रैकेट चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे
- Bihar News: सरकार ने गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, किसानों के चेहरे पर आईं मुस्कान
- 28 नवंबर विशेष : राजभाषा बनने के 17 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी के साथ जारी है छल-कपट का खेल …
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल