रायपुर। लोक सुराज और ग्राम सुराज अभियान के बाद रमन सरकार विकास यात्रा का आयोजन करेगी. दो चरणों में विकास यात्रा चलेगी. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दंतेवाड़ा से इसकी शुरुआत 11 मई को करेंगे. ये यात्रा छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभाओं में जाएगी. यात्रा के दौरान मोबाइल वितरण योजना का भी शुभारंभ हो सकता है. इसके तहत 30 मोबाइल ग्रामीण महिलाओं को बांटे जाएंगे. इस योजना के तहत 50 लाख मोबाइल बांटे जाने हैं.
विकास यात्रा को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. पहला चरण करीब 35 दिनों का होगा. वहीं विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अगस्त के महीने में होगी. सभी 90 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री की सभाएं होंगी. सीएम करोड़ों के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात भी लोगों को देंगे. साथ ही धान पर बोनस और चना उत्पादक किसानों को 1500 रुपए एकड़ की प्रोत्साहन राशि का भी वितरण किया जाएगा. इसके अलावा फड़मुंशियों को साइकिल, तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का भी वितरण किया जाएगा.