रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूरज आग बरसा रहा है. दिनोंदिन तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है. राजधानी रायपुर में तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है. रात का न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां तक कि रात के वक्त भी गर्म हवा चल रही है. साथ ही उमस भी काफी है. लोगों का दिन में निकलना तक मुश्किल हो गया है.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि रायपुर में पारा 41.8 और माना में 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि राज्य में पिछले 15 दिनों से मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा था. तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई. इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी और आने वाले दिनों में तापमान और चढ़ेगा. मौसम विभाग ने इस बार 46 से 48 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना जताई है. वहीं फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं.