निशा मसीह, रायगढ़। पुलिस ने यहां एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. चक्रधर नगर इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो बड़े देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है और देह व्यापार में लिप्त 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 8 युवक और 7 युवतियां शामिल हैं.
गिरफ्तार युवतियों में एक महाराष्ट्र, दो पश्चिम बंगाल और तीन झारखंड की हैं, जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देह व्यापार का संचालन कर रही थीं. एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा गया. उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के अलग-अलग इलाकों में बाहरी लड़कियों के साथ मिलकर कुछ स्थानीय लोग सेक्स रैक्ट संचालित कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने देर रात दो अलग-अलग इलाकों में छापामार कार्रवाई की और 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में जिंदल के 2 कर्मचारी के अलावा पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की युवतियां शामिल हैं. सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.