अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज पीथमपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम रोजगार दिवस और “एक जिला-एक उत्पाद” कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीथमपुर को बड़ी सौगात देंगे। वे 21 हेक्टेयर में बनने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास करेंगे। 18 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र तैयार होगा। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की 4 एमएसएमई (msme) इकाइयों का शुभारंभ होगा। 345 करोड़ 30 लाख रुपये लागत के 51 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 1026 करोड़ 20 लाख रुपये के 151 कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। रोजगार योजनाओं में स्वीकृत 4321 प्रकरणों में 25 करोड़ 41 लाख रुपये का वितरण किया जाएगा। करीब 1 बजे कार्यक्रम शुरू होगा।

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में बूथ जोड़ों यूथ जोड़ो और भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर चर्चा होगी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी होगा। “यूथ जोड़ो बूय जोड़ो” के 107 विधानसभाओं के प्रभारियों को भी बुलाया गया है। बूथ मजबूत करने की रणनीति भी तैयार होगी।

राजधानी भोपाल में 25 से ज्यादा इलाको में आज बिजली की कटौती होगी। शहर के लगभग 25 इलाकों में करीब 6 घण्टे बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। नारियल खेड़ा, संत आसाराम नगर ,बृज विहार ,गुलाबी नगर, प्रियदर्शनी, 11 मील, फिरदोस नगर ,र आशिमा रॉयल सिटी, लैंड मार्क, किलोल पार्क, शारदा नगर,गौतम नगर में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई बन्द रहेगी। इन इलाकों में बिजली कम्पनी मेंटेनेंस करेगी।

अखिल भारतीय 7 दिवसीय कालिदास समारोह आज से उज्जैन में होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल शुभारंभ करेंगे।संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। आज प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान दिया जायेगा। रंगकर्म, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर,शास्त्रीय संगीत की विधा में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बड़ी बैठक आज होगी। यात्रियों से जुड़े मुद्दे सांसद उठाएंगे। भोपाल स्टेशन के रीडेवलपमेंट, निशातपुरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा होगी। इंदौर-रतलाम की ओर से आने वाली गाड़ियों के स्टॉपेज भोपाल करने की मांग होगी। मिसरोद स्टेशन को विकसित करने का मुद्दा, ट्रैकमैन के आवास का मुद्दा भी उठेगा। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित 10 सांसद बैठक में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से एक निजी होटल में बैठक होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus