रायपुर. ऐसे डाक्टरों की टीम अगर नक्सल क्षेत्रों में जाकर काम करने लगेगी तो जल्दी ही नक्सल समस्या दूर हो जाएगी. यह बाते मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित एनडीटी कान्फ्रेंस के दौरान कही. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया. दो दिन तक चलने वाली इस कान्फ्रेंस में शामिल होने राज्य सहित देश के कई राज्यों से डॉक्टर राजधानी पहुंचे हैं.
इस अवसर पर किडनी दान देने वाले लोगों का सीएम डॉ. रमन सिंह ने सम्मानित किया. वहीं किडनी रोग से प्रभावित मरीजों का कम दर पर महज 400 रुपए में डायलिसिस करने पर महावीर इंटरकान्टिनेंटल को भी सीएम ने सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद महावीर इंटरकांटिनेंटल के ट्रस्टी लोकेश कांवड़िया ने शरीर दान करने की घोषणा की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजापुर में डाक्टरों द्वारा शिविर लगाकर 100 लोगों की सर्जरी करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बीजापुर जाकर अच्छा लगा कि डाक्टर सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही नहीं बल्कि सेवा के लिए भी हैं. सीएम ने कहा कि ऐसे डाक्टरों की टीम अगर नक्सल क्षेत्रों में जाकर काम करने लगेगी तो जल्दी ही नक्सल समस्या दूर हो जाएगी.
उधर तेलंगाना से आई किडनी रोग विशेषज्ञ स्वर्णलता ने बताया कि किडनी रोगों पर औऱ ट्रांसप्लांट पर सबसे ज्यादा काम तेलंगाना और तमिलनाडू जैसे राज्यों में हो रहा है. इसकी वजह वहां की सरकार द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट का सारा खर्चा उठाना है.
वहीं कान्फ्रेंस के आयोजक रामकृष्ण केयर अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर संदीप दवे ने बताया कि लोगों में किडनी रोग और ट्रांसप्लांट को लेकर जागरुकता की कमी है. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि लोगों में इसकी जागरुकता फैले.