रायपुर. राजधानी के दीनदयाल आॅडिटोरियम में गुजरात सदाकाल कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और सीएम रमन सिंह एक साथ मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल का जिक्र करते हुए उन्हें शादी के लिए वक्त निकालने की सलाह दे डाली.
रमन सिंह ने देवीजी भाई पटेल के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वे कई बार श्रेष्ठ विधायक का सम्मान पा चुके हैं और अपने विधायकी के दौरान देवजी भाई पटेल काम में इतना व्यस्त रहे हैं, कि उन्हें शादी करने का तक समय नहीं मिला. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही देवजी भाई को ये नसीहत दे डाली की उन्हें अब शादी के लिए भी समय निकाल लेना चाहिए. सीएम की ये बात सुनकर देवजी भाई पटेल समेत मंच पर मौजूद सभी नेताओं की हंसी छूट गयी.
आपको बता दें कि उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा वहां के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक और मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद थे.
वैसे तो देवजी भाई पटेल एक तेज तर्रार विधायक के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन सीएम की इस चुटकी पर उनके चेहरे पर आयी हंसी उनकी खुशी है या वाकई उन्होंने सीएम की सलाह को गंभीरता से लिया है.ये देखने वाली बात होगी.