रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंदन प्रवास के दौरान एक फोटो पर टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है. यह टिप्पणी की है. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री लालचंद गुलवानी, इस टिप्पणी के बाद दूसरे सदस्यो ने गुलवाने के खिलाफ न्यायालय जाने की धमकी दी है.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंदन प्रवास के दौरान की एक फोटो मैसेज के साथ लालचंद गुलवानी ने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है बेटी बचाओ रे लंदन वालों.
इस फोटो और मैसेज के पोस्ट होने के बाद बवाल मच गया है. इस पोस्ट के बाद कुछ पदाधिकारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. जिसके बाद लालचंद गुलवानी इस मामले पर अपनी ओर से सफाई देने की भी कोशिश की है, गुलवानी ने ग्रुप में अपनी सफाई देते हुए लिखा है ”मेरे द्वारा पोस्ट की गई लंदन वालों बेटी बचाओ एक अलग पोस्ट है. जो कि लंबन वालों के लिए एक संदेश है. उस पोस्ट के नीचे एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री की तस्वरी है. जिसमें भारतीय महिलाएं साड़ी पहने हुए सम्मानजनक मुद्रा में है. दोनों पोस्ट का एक दूसरे से काई संबंध नहीं है. अगर कुछ लोग गलत समझ रहे है तो मैं उसक लिए खेद व्यक्त करता हूं’. इसके बाद गुलवानी इस ग्रुप से लेफ्ट हो गये.
लालचंद गुलवानी की इस सफाई के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ हुआ. चेम्बर के उपाध्यक्ष भरत बजाज ने तो गुलवानी के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी है. बजाज में ग्रुप में लिखा है कि ”अब मामला कोर्ट जायेगा,वहीं पर आप जवाब देना, कि क्या है यह फोटो अलग है और संदेश अलग है. यह जवाब अब आप न्यायालय में देंगे’.